देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के कई नेताओं ने भी शपथ ली. जिनमेंं बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत शामिल रहे. पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं किया है.
पुष्कर सिंह धामी पहाड़ी टोपी पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. पुष्कर सिंह धामी ने पुराने मंत्रिमंडल के साथ ही आगे सरकार चलाने का फैसला लिया है. जिसके कारण आज उनके साथ पूरे मंत्रिमंडल ने शपथ ली. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. वे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'पुष्कर सिंह धामी और आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई. उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं'. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे'.
पढ़ें-7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी
शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, धन सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, स्वामी यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया.
कई सीनियर नेताओं को दौड़ में छोड़ा पीछे
धामी के नाम की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री की रेस में दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत समेत कई बड़े नाम शामिल थे. जिन्हें दरकिनार करते हुए हाईकमान ने धामी पर भरोसा जताया. जिसके बाद उन्होंने आज प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.