उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोश्यारी के अंदाज में नए सीएम धामी ने ली शपथ, धोती और काली टोपी से खींचा ध्यान - Pushkar Singh Dhami becomes 11th Chief Minister of Uttarakhand

पुष्कर सिंह धामी ने 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी पहाड़ी टोपी, भगवा जैकेट पहनकर राजभवन पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे.

pushkar-singh-dhami-becomes-11th-chief-minister-of-uttarakhand
पुष्कर सिंह धामी ने 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

By

Published : Jul 4, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 10:09 PM IST

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन में प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के कई नेताओं ने भी शपथ ली. जिनमेंं बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, रेखा आर्य, धन सिंह रावत, गणेश जोशी, बंशीधर भगत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, हरक सिंह रावत शामिल रहे. पुष्कर सिंह धामी ने पूर्ववर्ती मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं किया है.

पुष्कर सिंह धामी पहाड़ी टोपी पहनकर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. पुष्कर सिंह धामी ने पुराने मंत्रिमंडल के साथ ही आगे सरकार चलाने का फैसला लिया है. जिसके कारण आज उनके साथ पूरे मंत्रिमंडल ने शपथ ली. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. वे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'पुष्कर सिंह धामी और आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई. उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं'. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 'पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे'.

पुष्कर सिंह धामी ने 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

पढ़ें-7 साल पुराने ट्वीट ने बताया पीएम मोदी के कितने बड़े मुरीद हैं पुष्कर सिंह धामी

शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, धन सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद अजय टम्टा, अजय भट्ट, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, स्वामी यतीश्वरानंद, रेखा आर्य, बंशीधर भगत, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रेमचंद अग्रवाल, ऋषिकेश मेयर अनीता मंमगाई मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने पार्टी में किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया.

मंत्रिमंडल में नहीं कोई बदलाव

कई सीनियर नेताओं को दौड़ में छोड़ा पीछे

धामी के नाम की घोषणा से पहले मुख्यमंत्री की रेस में दिग्गज नेता सतपाल महाराज, त्रिवेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत समेत कई बड़े नाम शामिल थे. जिन्हें दरकिनार करते हुए हाईकमान ने धामी पर भरोसा जताया. जिसके बाद उन्होंने आज प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

मंत्रिमंडल में नहीं कोई बदलाव

पूर्व मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात

शपथ ग्रहण समारोह से पहले सीनियर नेताओं की नाराजगी के बीच पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत और भुवन चंद खंडूरी से मुलाक़ात की. साथ ही उन्होंने सतपाल महाराज से भी मुलाकात की थी.

पढ़ें-जूनियर के बाजी मारने से सीनियर नाराज, मान-मनौव्वल में जुटा बीजेपी हाईकमान

बता दें शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल की बैठक के बाद धामी के नाम पर मुहर लगी. केंद्रीय मंत्री और पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम सहित पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा सांसदों और विधायकों की मौजूदगी में धामी के नाम पर मुहर लगी.

11 वें सीएम बने पुष्कर धामी

धामी खटीमा विधायक हैं और उत्तराखंड के अति सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी से आते हैं. उनका जन्म 16 सितंबर 1975 को हुआ.

गार्ड ऑफ ऑनर लेते पुष्कर धामी

पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद

धामी को भगत सिंह कोश्यारी का बेहद करीबी माना जाता है. पुष्कर सिंह धामी आरएसएस की पृष्ठभूमि के नेता हैं. राजनीति के शुरुआती दौर में वो एबीवीपी के कई अहम पदों पर रहे हैं. धामी दो बार बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हरक सिंह-सतपाल महाराज

धामी का राजनीतिक सफर

  • 4 जुलाई 2021 को प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री बने.
  • 2017 में दूसरी बार विधायक बने पुष्कर धामी.
  • 2013 में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बने पुष्कर धामी.
  • 2012 में पहली बार विधायक बने पुष्कर धामी.
  • 2010-12 तक शहरी अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष रहे पुष्कर धामी.
  • 2005 में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रहे पुष्कर धामी.
  • 2001 तत्कालीन मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के ओएसडी भी रहे.
  • 1994-1995 में पुष्कर धामी ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली.
Last Updated : Jul 4, 2021, 10:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details