उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शपथ ग्रहण समारोह से पहले पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बजरंग बली के दर, टेका मत्था

सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सबसे पहले राजधानी दून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. वहीं, देर शाम धामी ने प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By

Published : Mar 22, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 8:54 PM IST

Uttarakhand Politics News
सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून: अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनित सीएम पुष्कर सिंह धामी चकराता रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी आज सबसे पहले राजधानी दून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. धामी के साथ विधायक खजानदास और उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करेगी. सीएम ने उनको शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया.

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के साथ ही घंटाघर स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व स्व. इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी बोले- प्रदेश में जल्द लागू करेंगे यूनिफॉर्म सिविल कोड, अन्य वादों को भी करेंगे पूरा

गौर हो कि धामी को केंद्रीय नेतृत्व ने दोबारा से राज्य की कमान सौंपी है. 23 मार्च बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंच रहे हैं. धामी के साथ उनकी संभावित कैबिनेट टीम भी शपथ लेगी.

Last Updated : Mar 22, 2022, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details