देहरादून: अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले मनोनित सीएम पुष्कर सिंह धामी चकराता रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली की कामना की. वहीं, उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में नाम फाइनल होने के बाद पुष्कर सिंह धामी आज सबसे पहले राजधानी दून के कचहरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे. यहां उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. धामी के साथ विधायक खजानदास और उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करेगी. सीएम ने उनको शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का आभार भी जताया.