उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के 'अभिशप्त' CM हाउस में रहेंगे पुष्कर धामी, जल्द होंगे शिफ्ट - Pushkar Dhami will stay in Garhi Cantt CM residence

राज्य के नये सीएम पुष्कर धामी ने गढ़ी कैंट स्थित सीएम आवास में रहने का फैसला किया है. इस आवास से लेकर कई मिथक जुड़े हुए है.

pushkar-dhami-has-decided-to-stay-at-the-cm-residence-in-garhi-cantt
उत्तराखंड के 'अभिशप्त' CM हाउस में रहेंगे पुष्कर धामी

By

Published : Jul 7, 2021, 9:37 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में एक बड़ा मिथक जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि मुख्यमंत्री आवास में 'अभिशप्त'है. यहां जो भी मुख्यमंत्री रहता है वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता है. इस मिथक को जानने के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) ने सीएम आवास में ही रहने का फैसला किया है. खबर है कि जल्द ही वे इस आवास में शिफ्ट होने वाले हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) फिलहाल बीजापुर गेस्ट हाउस के पास सेफ हाउस में रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस मुख्यमंत्री आवास में जाने की तैयारी कर रहे हैं. इस आवास को लेकर तमाम अपवाद और कहावतें हैं, लेकिन इन सब विवादों के बाद भी मुख्यमंत्री धामी ने यहां रहने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री आने वाले कुछ ही दिनों में यहां शिफ्ट हो सकते हैं.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सिंह रावत भी नहीं तोड़ पाए उत्तराखंड में सीएम हाउस का मिथक, हुई विदाई

बता दें कि तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास में नहीं गये थे. इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत इस आवास में रहे. उन्हें भी बीच में ही सत्ता गंवानी पड़ी. उनस पहले हरीश रावत ने भी इस आवास में जाने से परहेज किया था. माना जाता है कि इस आवास में जाने वाला मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता.

पढ़ें-मंत्रिमंडल विस्तार: अजय भट्ट बने मोदी सरकार में राज्यमंत्री

बता दें देहरादून की वादियों में करोड़ों रुपए की लागत से पहाड़ी शैली में बना उत्तराखंड मुख्यमंत्री आवास अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. गढ़ी कैंट में राजभवन के बराबर में बने मुख्यमंत्री आवास का निर्माणकार्य तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की सरकार में हुआ था. हालांकि, जबतक मुख्यमंत्री आवास का निर्माण कार्य पूरा होता उसके पहले ही उनका पांच साल का कार्यकाल पूरा हो गया. इसके बाद 2007 में बीजेपी की सरकार बनी और प्रदेश की कमान मुख्यमंत्री के तौर पर बीसी खंडूड़ी को मिली. अधूरे बंगले को खंडूड़ी ने दिलो जान से तैयार कराया. मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने ही इस बंगले का उद्धाटन किया. लेकिन वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. ढाई साल बाद ही कुर्सी उनके नीचे से खिसक गई.

पढ़ें-केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा

जिसके बाद बीजेपी हाई कमान ने उत्तराखंड की सत्ता डॉ. रमेश पोखियाल निशंक को सौंपी. मुख्यमंत्री बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री निशंक ने भी अपनी सत्ता इस बंगले से चलाई. लेकिन 2012 के चुनाव से ठीक छह महीने पहले ही हरिद्वार कुंभ घोटाले के आरोप में घिरे निशंक को सत्ता छोड़नी पड़ी. बीजेपी हाईकमान ने उनसे सत्ता की चाभी ले ली और प्रदेश की कमान एक बार फिर बीसी खंडूड़ी के हाथों में चली गई. यानी निशंक भी इस बंगले में रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.

पढ़ें-उत्तराखंड में डेल्टा प्लस वेरिएंट की दस्तक, लखनऊ के छात्र में वायरस की पुष्टि

बीसी खंडूड़ी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2012 का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में बीसी खंडूड़ी कोटद्वार से हार गए. काफी उठापटक के बाद आखिरकार कांग्रेस ने सरकार बना ली. कांग्रेस ने तत्कालीन टिहरी से लोकसभा सांसद विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाया. मुख्यमंत्री पद पर अपनी ताजपोशी करवाने के बाद विजय बहुगुणा इसी आवास में रहने लगे. लेकिन दो साल बाद सत्ता ने फिर से पलटी मारी और विजय बहुगुणा भी सत्ता से बेआबरू होकर हटाये गए. वो इस बंगले में रहते हुए अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और सत्ता हरीश रावत के हाथों में आ गई. हालांकि, हरदा कभी इस बगले में नहीं रहे, लेकिन 2017 में उनके नेतृत्व में कांग्रेस भी हार गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details