देहरादून: हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार आज अपनी विधानसभा के तकरीबन 500 से ज्यादा समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजकुमार का स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा मुख्यालय में राजकुमार और उनके समर्थकों ने तांदी नृत्य भी किया.
कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए राजकुमार रविवार को देहरादून भाजपा मुख्यालय पर अपनी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों समर्थकों के साथ जुलूस निकालते हुए पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में महिला समर्थक मौजूद थी. राजकुमार पहाड़ी संस्कृति के ढोल-दमाऊ के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तांदी नृत्य भी किया.
भाजपा मुख्यालय पहुंचे पुरोला विधायक राजकुमार पढ़ें-अंबिका सोनी का सीएम बनने से इनकार, सस्पेंस बरकरार... सिख या गैर-सिख, कौन बनेगा पंजाब का 'सरदार' ?
ईटीवी से बातचीत करते हुए पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा वह भाजपा में शामिल होकर बेहद अच्छा महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस से भाजपा में आने के बाद उनके समर्थकों की संख्या में इजाफा हुआ है. कांग्रेस से अलग होने के सवाल पर राजकुमार ने कहा उन्हें कांग्रेस से अपनी ट्यूनिंग सेट करने की जरूरत नहीं थी, बल्कि कांग्रेस को उनकी जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस संगठन बेहद कमजोर हो चुका है. जिसके कारण उन्होंने भाजपा का दामन थामना बेहतर समझा.
पढ़ें-दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कांग्रेस से भाजपा में आने पर पुरोला विधानसभा में पहले से मौजूद पूर्व भाजपा विधायक और आगामी विधानसभा गांव में भाजपा के दावेदारों के साथ सामंजस्य के सवाल पर पुरोला विधायक राजकुमार ने कहा कि वह एक जनाधार वाले नेता हैं. जनता से जुड़े हुए नेता हैं.उन्होंने कहा कि पार्टी का जो भी आदेश होगा, वह उनके लिए मान्य होगा. उनकी लोकप्रियता केवल पुरोला विधानसभा तक ही सीमित नहीं है बल्कि अन्य सीटों पर भी हुआ प्रभाव रखते हैं.