उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस छोड़ BJP में हुए थे शामिल - उत्तरकाशी के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने 12 सितंबर को दिल्ली भाजपा मुख्यालय

बीजेपी में शामिल होने वाले पुरोला से विधायक राजकुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार ने 12 सितंबर को दिल्ली में अनिल बलूनी के हाथों बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.

purola-mla-rajkumar-has-resigned
पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा

By

Published : Sep 27, 2021, 5:09 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 6:27 PM IST

देहरादून: हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले पुरोला से विधायक राजकुमार ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. बता दें कि राजकुमार कांग्रेस के विधायक थे.

उत्तरकाशी के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने 12 सितंबर को दिल्ली भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. अब उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा सौंप दिया है.

पुरोला विधायक राजकुमार ने दिया इस्तीफा.

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पुरोला के विधायक राजकुमार का इस्तीफा मिला है और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है और बाद जहां तक दल-बदल कानून या फिर विपक्ष की याचिका पर है तो विधायक के इस्तीफे के बाद कोई अन्य विषय बचता ही नहीं है.

पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेस को लगा झटका, पुरोला विधायक राजकुमार की हुई 'घर वापसी'

बता दें कि, कांग्रेस की तरफ से विधायक राजकुमार की सदस्यता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे. पहले प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विधानसभा को पत्र लिखा और उसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में पुरोला विधायक राजकुमार की सदस्यता रद्द करने की याचिका दायर की थी.

वहीं, बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद विधायक रामकुमार ने कहा था कि पीएम मोदी व उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं. बिना किसी शर्त के आया हूं. पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से करूंगा. पार्टी की हर उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा.

बता दें कि 2007 में राजकुमार ने सहसपुर से भाजपा के टिकट से लड़कर जीत हासिल की थी. उसके बाद 2012 में भाजपा से टिकट न मिलने के कारण राजकुमार पुरोला से निर्दलीय लड़े थे और दूसरे नम्बर पर रहे. उसके बाद फिर 2017 में भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस के टिकट से लड़े थे और जीत हासिल की थी.

उत्तराखंड में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले सभी पार्टियां लगातार कद्दावर नेताओं को अपने पाले में लाने की कवायद में जुटी हैं. फिलहाल भाजपा इसमें सबसे आगे है. हाल ही में धनौल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी भाजपा में शामिल हुए थे.

Last Updated : Sep 27, 2021, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details