देहरादून:पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तमाम कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों के साथ अपनी ही सरकार में वन मंत्री सुबोध उनियाल के यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास के बाहर धरना दिया. पुरोला विधानसभा से तमाम लोग भी विधायक दुर्गेश्वर लाल के समर्थन में जुटे. वहीं, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सुबोध उनियाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पुरोला से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि उनकी विधानसभा के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से पक्षपात किया जा रहा है. वन विभाग से जुड़े तमाम समस्याओं को लेकर वो समय-समय पर वन मंत्री के संज्ञान में तमाम शिकायतें लाते हैं, लेकिन उन पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती है. उल्टा वन विभाग के अधिकारी उनकी विधानसभा में स्थानीय लोगों को परेशान करते हैं.
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मंत्री सुबोध उनियाल पर लगाए अभद्रता के आरोप:दुर्गेश्वर लाल ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने संज्ञान लेने की बजाय उनके साथ अभद्रता की. इसके अलावा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी ओर कई बार उन्हें जातिसूचक के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है. विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि वो जनता के बीच से चुनकर आए हैं और उनका जनता के बीच में जाना दुश्वार हो चुका है.
ये भी पढ़ें:CM धामी उद्यान विभाग की गिना रहे थे उपलब्धि, उधर उनके ही विधायक ने 'ग्राउंड रिपोर्टिंग' कर खोल दी पोल!