ऋषिकेश: पिछले तीन महीने से केदारनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड और मास्टर प्लान के खिलाफ आंदोलन कर रहे आचार्य संतोष त्रिवेदी ने सरकार को धर्म परिवर्तन की चेतावनी दे डाली है. उन्होंने कहा अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो वे धर्म परिवर्तन कर लेंगे.
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के विरोध में अर्धनग्न अवस्था में पिछले तीन महीने से विरोध प्रदर्शन कर रहे आचार्य संतोष त्रिवेदी सरकार के फैसले से इतने आहत हैं कि अब उन्होंने फैसला किया है कि यदि उनकी मांग पर गौर नहीं किया जाता तो वह अपने केश और शिखा को काटकर सरकार को ही समर्पित कर देंगे और हिंदू धर्म छोड़कर धर्म परिवर्तन कर लेंगे. उनका कहना है कि सरकार हिंदू विरोधी फैसले ले रही है. यदि ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में देवस्थानम बोर्ड के विरोध का यह आंदोलन काफी विकराल रूप ले सकता है.
ये भी पढ़े:सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, चारधाम प्रोजेक्ट में केंद्र कराए पौधरोपण
आचार्य संतोष त्रिवेदी केदारनाथ में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर भी काफी आहत हैं. उनका कहना है कि निर्माण कार्य वास्तु के हिसाब से नहीं किए जा रहे हैं, जिससे केदारनाथ मंदिर अपनी धार्मिक मान्यता खो देगा. हिंदू ब्राह्मण होने के नाते वह विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है.