उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी से मिले सिंगर दलेर मेहंदी, हेमकुंड साहिब रोपवे प्रोजेक्ट पर जताया आभार - दलेर मेहंदी ने हेमकुंड साहिब रोपवे पर जताया आभार

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण योजना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया है. उनका कहना है कि अब हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम हो जाएगी.

daler mehndi
daler mehndi

By

Published : Nov 8, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 7:42 PM IST

देहरादूनःमशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. जहां सीएम धामी ने उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने दलेर मेंहदी को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया. साथ ही कहा कि उनकी गायकी समाज में जन जागरण के साथ ही सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देने का काम करती है. वहीं, दलेर मेहंदी ने हेमकुंड साहिब रोपवे निर्माण की योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया.

देहरादून पहुंचे गायक दलेर मेहंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवें गुरु 'गुरु गोविंद सिंह' जी की तपस्थली हेमकुंड साहिब को रोपवे से जोड़ने की घोषणा की है, जो बहुत अच्छा कदम है. यह घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सहयोग से ही संभव हो पाया है. उन्होंने इसके लिए पूरे सिख समाज की ओर से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया.

CM धामी से मिले सिंगर दलेर मेहंदी.

ये भी पढ़ेंःराज्य स्थापना दिवस: ईटीवी भारत से बोले धामी- चुनाव नहीं चुनौती, प्रदेश के इस काम पर मेरा फोकस

सिंगर दलेर मेहंदी ने कहा कि रोपवे शुरू होने से हेमकुंड साहिब की यात्रा और सुगम हो जाएगी. जिसका लाभ बच्चों, बुजुर्गों और असहाय लोगों को मिलेगा. वो भी सुगमता से हेमकुंड साहिब की यात्रा कर सकेंगे. वहीं, दलेर ने गुरू नानक महाराज से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अच्छी सेहत व लंबी आयु प्रदान करने की प्रार्थना भी की. उन्होंने कहा कि इन्हीं के बदौलत यह पुण्य का काम हुआ है.

Last Updated : Nov 8, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details