देहरादूनःपंजाब पुलिस ने शनिवार (17 जून) को उत्तराखंड से 8.49 करोड़ रुपये की लूट की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना और उसके पति जसविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 'केज द क्वीन बी' अभियान के तहत इन्हें गिरफ्तार किया है. चंडीगढ़ पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह सिद्धू ने दंपति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. साथ ही पुलिस ने उनके साथी को भी गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस को शक था कि मनदीप और उसका पति नेपाल भाग गए हैं. इससे पहले पुलिस ने 6 आरोपियों मनजिंदर सिंह मणि, मनदीप सिंह, हरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, हरप्रीत सिंह और नरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 5 करोड़ रुपये बरामद किए थे.
दरअसल, पिछले हफ्ते लुधियाना शहर में स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के कार्यालय में 8.49 करोड़ रुपये की पंजाब की सबसे बड़ी लूट के पीछे मास्टरमाइंड और एक महिला नेतृत्व वाले गिरोह के बीच 'लव एंगल' की बात सामने आई है. इसमें महिला का सपना रातों रात अमीर बनने का था. सभी 10 आरोपी का आपसी रिश्ता काफी करीब का है. कथित लुटेरों के गिरोह का नेतृत्व मनदीप कौर कर रही थी. जबकि पति और चचेरे भाई को भी लूट में शामिल किया गया था. इसके अलावा एक अन्य मास्टरमाइंड मनजिंदर सिंह मणि, जो सीएमएस इंफो सिस्टम्स लिमिटेड में चार साल से कार्यरत है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है.