देहरादून:देश दुनिया में लोग इस वक्त कोरोना महामारी से खौफजदा हैं. कोरोना सक्रंमण से बचने के लिए लोग घरों में कैद हैं. इसकी वजह से कई देशों में लॉकडाउन कर दिया गया है. काम धंधे, स्कूल, कॉलेज, मंदिर, मस्जिद, दुकान और मॉल सभी जगह ताला लटका हुआ है. वहीं शादियों के इस सीजन में कई जोड़ों की शादियां स्थगित हो गई है.
वहीं इस लॉकडाउन के बीच एक अनोखी शादी देखने को मिली. जिसमें एक पुलिस कर्मी ने लड़की का पिता बनकर कन्यादान किया, क्योंकि स्नेहा कुशवाहा के पिता लॉकडाउन की वजह से नागपुर में ही फंसे हुए हैं और दूल्हा आदित्य के पिता देहरादून में फंसे हैं.
महाराष्ट्र के पुणे में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां दुल्हन स्नेहा कुशवाहा की शादी समारोह में कुछ ऐसा हुआ कि जिसने भी यह खबर सुनी वह वाह वाह कर रहा है. स्नेहा कुशवाह की शादी देहरादून के सेवानिवृत्त कर्नल देवेंद्र सिंह के बेटे आदित्य से 2 मई को होनी तय हुई थी. स्नेहा नागपुर एम्स में डॉक्टर है. वहीं लॉकडाउन की वजह से दोनों के परिवार वाले देहरादून और नागपुर में फंसे हुए हैं. लॉकडाउन दोनों की शादी में बाधा बन रही थी. चूंकि इस दौरान आदित्य और स्नेहा दोनों पुणे में थे, इसलिए दोनों ने बड़े ही सादगी के साथ 2 मई को ही शादी करने की ठान ली.