देहरादून:जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने पल्स पोलियो अभियान की उपलब्धियों की समीक्षा और परेशानियों के मद्देनजर आगामी अभियान रविवार यानी एक नवंबर से संबंधित कार्य योजना को लेकर चर्चा की.
बता दें कि, रविवार 1 नवंबर को बूथ दिवस और 2 से 7 नवंबर के बीच घर-घर जाकर पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. पोलियो अभियान में 0-5 वर्ष तक के कुल 1,89,219 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. साथ ही स्थिर बूथ, ट्रांजिट बूथ और मोबाइल बूथ सहित कुल 1,255 बूथ स्थापित किए गए हैं. जिनके लिए 251 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए हैं और घर-घर जाकर ट्रांजिट टीम और मोबाइल टीम सहित कुल 1,011 टीमों के लिए 337 पर्यवेक्षक भी तैनात किए गए हैं.
देहरादून में वर्तमान में 7 कंटेंनमेंट जोन हैं. इन जोनों के अंतर्गत जिस भी घर में कोरोना के मरीज हैं, उन घरों को छोड़ते हुए अन्य घरों में पूरी सावधानी से बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न क्षेत्रीय प्रभारी अधिकारियों को जो छूट जाते है वैसे एरिया पर फोकस करते हुए टीकाकरण करने के निर्देश दिए हैं. जहां भी बच्चों के पोलियो खुराक से वंचित होने की संभावना रहती है. साथ ही कोई प्रकरण आता है वहां स्वयं जाकर बातचीत करें.