देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भूस्खलन (Landslide) एक बड़ी समस्या है. लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों में रोज कोई न कोई हादसा होता रहता है. बारिश में चुनौती और बढ़ जाती है. हालांकि अभी इस परेशानी को खत्म तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन इस पर काफी हदतक काबू पाया जा सकता है, जिसके लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) ने योजना तैयार की है. इसकी जाकनारी खुद लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) ने दी.
लैंडस्लाइड (Landslide) की वजह से पहाड़ों पर सफर करना किसी जोखिम से कम नहीं होता है. वहीं लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ों में हवाई भी कई-कई घंटों तक बंद रहता है. इसकी वजह से कई गांवों का संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट जाता है. कई बार तो कई दिनों तो रास्ता नहीं खुलाता है. हालांकि PWD ने इस समस्या का हल निकाल लिया है.