ऋषिकेश:तीर्थनगरी मेंएक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. बीते रोज ईटीवी भारत के द्वारा दो करोड़ की लागत से बनाई गई एम्स रोड की दुर्दशा को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद आज लोक निर्माण विभाग ने सड़क को दुरुस्त कर दिया है.
ऋषिकेश में ईटीवी भारत के द्वारा दो करोड़ की लागत से एम्स रोड के बनाए जाने के बाद 2 माह के भीतर ही सुधारने की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने तत्काल सड़क का संज्ञान लेते हुए शनिवार को जहां-जहां पर सड़क धंसी हुई थी, वहां पर पैच वर्क का काम किया गया. लोक निर्माण विभाग ने एम्स सड़क को एक बार फिर से पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया है. विभाग ने गड्ढों को भरने के बाद सड़क पर जहां-जहां खराबी थी, वहां पर डामरीकरण एक बार फिर से किया गया है.