उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीपोखरी पुल हादसे के बाद हरकत में आया PWD, 664 पुलों की रिपोर्ट तलब - उत्तराखंड के B-कैटेगरी के 664 पुलों की रिपोर्ट तलब

देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला रानीपोखरी पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग हरकत में आ गया है. विभाग ने प्रदेश के 664 पुलों की रिपोर्ट प्रमुख अधिशासी अभियंताओं से तलब की है. रिपोर्ट के मुताबिक ये तय किया जाएगा कि उन पुलों को मरम्मत की आवश्यकता है या नहीं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Sep 1, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2021, 7:39 PM IST

देहरादून:27 अगस्त की सुबह देहरादून-ऋषिकेश को जोड़ने वाला 57 साल पुराना रानीपोखरी पुल अचानक ही भरभरा कर गिर गया था. पुल गिरने के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस और आप समेत कई दल मौजूदा भाजपा सरकार पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं. दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आ चुका है.

रानीपोखरी पुल हादसे में किसी की जान नहीं गई. लेकिन इस हादसे के बाद से ही लगातार यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर प्रदेश में मौजूद अन्य पुराने पुल वाहनों के आवागमन के लिए कितने सुरक्षित हैं. इसी के तहत लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने प्रदेश के B-कैटेगरी के 664 पुलों की रिपोर्ट सभी प्रमुख अधिशासी अभियंताओं से तलब की है. इसके मद्देजनर आकलन कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन B-कैटेगरी के कितने पुलों को मरम्मत की दरकार है.

PWD 664 पुलों की रिपोर्ट तलब की

ये भी पढ़ेंः रानीपोखरी पुल हादसे के विरोध में आप का प्रदर्शन, PWD मंत्री से मांगा इस्तीफा

मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु ने स्पष्ट किया कि B-कैटेगरी के इन पुलों की रिपोर्ट का आकलन करने के बाद यह निर्णय लिया जाएगा कि प्रदेश में किन पुलों को मरम्मत की जरूरत है. वहीं कौन से पुल इतने खस्ताहाल हो चुके हैं कि उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाना चाहिए. यदि किसी पुल को बंद किया जाएगा तो उस पुल के स्थान पर किन वैकल्पिक रास्तों या पुल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके लिए जरूरत पड़ने पर केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की जाएगी.

B-कैटेगरी के पुलों की पहचानः पुलों को वजन ढोने की क्षमता के मुताबिक अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाता है. बी-कैटेगरी के पुल 10 से 18 टन तक के वजन वाले बड़े वाहनों का वजन ढोने की क्षमता रखते हैं. यदि इससे अधिक वजन वाले भारी वाहन ऐसे पुलों में दौड़ने लगते हैं तो इन पुलों के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है.

Last Updated : Sep 1, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details