उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत का कार्य जारी, 31 मार्च तक का लक्ष्य - देहरादून लोक निर्माण विभाग

लोक निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले इन दिनों शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत राजधानी देहरादून में अब तक 50% सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Mar 12, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:50 PM IST

देहरादून:लोक निर्माण विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले इन दिनों शहर की सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत राजधानी देहरादून में अब तक 50% सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. वहीं, आगामी 31 मार्च तक शेष बचे 50% सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है.

गौरतलब है कि स्पेशल असिस्टेंट स्कीम के तहत लगभग 78 करोड़ की लागत से प्रांतीय खंड, निर्माण खण्ड, ऋषिकेश खंड में सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. वहीं, इसके तहत 28 करोड़ की लागत से राजधानी देहरादून की सड़कों की मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जा रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती यह है कि यदि 31 मार्च से पहले विभाग की ओर से सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता तो इस स्थिति में आवंटित बजट लैप्स हो जाएगा.

पढ़ें:उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत, PM मोदी ने दी बधाई

वहीं, लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता डी.सी नौटियाल ने बताया कि वर्तमान में शहर की विभिन्न सड़कों की मरम्मत का कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं शहर की कुछ मुख्य सड़कों में एडीबी और स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे कार्यों के चलते सड़क मरम्मत के कार्य में विलंब हो रहा है. ऐसे में संबंधित विभागों को जल्द से जल्द अपने कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए गए हैं. जिससे कि समय रहते शहर की शेष बची मुख्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा.

देहरादून में इन सड़कों की मरम्मत का कार्य शेष
चकराता रोड ,बल्लूपुर रोड, राजपुर रोड , आराघर चौक से प्रिंस चौक तक , गढ़ी कैंट रोड.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details