उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः जन कल्याण समिति के अध्यक्ष ने जानी क्षेत्रवासियों की समस्याएं, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा - मसूरी लेटेस्ट न्यूज

जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी में क्लिप कॉटेज का दौरा कर आबादी क्षेत्र में बह रहे सीवर नाले का निरीक्षण किया.

mussoorie news
mussoorie news

By

Published : Mar 2, 2021, 8:58 AM IST

मसूरी:देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने वार्ड नंबर-7 का निरीक्षण किया. क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों से मुलाकात की और हर सम्भव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान देवेंद्र उनियाल के नेतृत्व में सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने क्लिप कॉटेज का दौरा कर आबादी क्षेत्र में बह रहे सीवर नाले का निरीक्षण भी किया.

दरअसल, क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से वार्ड नंबर-7 के आबादी क्षेत्र में सीवर का नाला बह रहा है. क्षेत्रवासियों का आरोप है कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने तमाम शिकायतों के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया. इस नाले की वजह से इलाके में रह रहे 400 से अधिक लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मामले में जन कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने क्षेत्र वासियों को 10 दिन के अंदर नाला बनाने का भरोसा दिया है.

पढ़ेंः INTERNATIONAL WOMEN DAY: पारंपरिक परिधान में रैंप वॉक करेंगी पहाड़ की बेटियां

ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने यहां पहुंचकर नाले का निरीक्षण किया था और शीघ्र कार्रवाई के लिए पालिका को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details