देहरादून:पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोलकाता में ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर-2021 का आयोजन किया गया. 26 से 28 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस मेले में जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया. इस मेले में पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व के राज्यों नागालैंड, असम, मेघालय और अंडमान निकोबार आदि राज्यों के प्रमुख ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर्स के साथ नेटवर्किंग की गई है. इसके अतिरिक्त बंगाल के लोगों को आगामी चारधाम यात्रा तथा ग्रीष्मकालीन पर्यटन के लिए भी आमंत्रित किया गया है.
ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर-2021, चारधाम यात्रा के लिए बंगाल के पर्यटकों को किया आमंत्रित - Travel and Tourism Fair in Kolkata -2021
कोलकाता में चल रहे ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर-2021 में जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया.
![ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर-2021, चारधाम यात्रा के लिए बंगाल के पर्यटकों को किया आमंत्रित Public Relations Officer arrives at Travel and Tourism Fair-2021](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10816998-977-10816998-1614528680862.jpg)
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार कोरोना काल के बाद राज्य के पर्यटन उद्योग के पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में विभाग पर्यटन विभाग द्वारा देशभर में आयोजित होने वाले प्रमुख ट्रैवलमार्ट एवं प्रदर्शनों में प्रतिभाग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स के साथ इन आयोजनों में भाग लिया जाता है. जिसमें वह दूसरे राज्यों के ट्रेवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर के बीच अपने व्यवसाय का भरपूर प्रचार प्रसार करते हैं. इस आयोजन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी ने किया.
पढ़ें-लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
वहीं, कमल किशोर ने बताया कि उत्तराखंड राज्य, बंगाल के पर्यटकों के लिए एक अत्यंत प्रिय गंतव्य है. कोविड काल के बाद उत्तराखंड आने के लिए बंगाल के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है. यही नहीं, चारधाम यात्रा में बंगाल के पर्यटकों को आमंत्रित करने में सफल होते हैं तो इससे चारधाम यात्रा मार्ग पर निवास करने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा. होटल व्यवसाय पुनर्स्थापित हो सकेगा. राज्य के पर्यटन व्यवसायियों की आमदनी में वृद्धि होगी.