उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बीजेपी के मेनिफेस्टो पर जनता की प्रतिक्रिया, युवाओं और महिलाओं ने दी ये राय - उत्तराखंड ताजा खबर टुडे

उत्तराखंड बीजेपी के मेनिफेस्टो पर जनता की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. खासकर युवाओं और महिलाओं का कहना है कि सरकार घोषणाएं तो करती हैं, लेकिन धरातल पर वादे लगभग सिफर रहते हैं. जानिए आम जनता की राय...

public reaction on uttarakhand bjp manifesto
बीजेपी के मेनिफेस्टो पर जनता की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 9, 2022, 10:24 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 10:45 PM IST

देहरादूनः आखिरकार बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (दृष्टिपत्र) जारी कर दिया है. जिसमें बीजेपी ने युवाओं को रोजगार देने समेत कई अन्य गरीब महिलाओं को भी राहत देने के वादे किए हैं. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने जनता से बात की और उनकी राय जानी. जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बता दें कि उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी हो गया है. मेनिफेस्टो को लेकर युवाओं और महिलाओं की मिलीजुली राय मिली है. जहां कई लोगों का कहना है कि राजनीतिक पार्टियां मात्र चुनाव के समय अपनी सत्ता के लिए लोकलुभावन वादे करती है, लेकिन चुनाव के बाद कोई भी अपने इन वादों को पूरा नहीं करती है.

बीजेपी के मेनिफेस्टो पर जनता की प्रतिक्रिया.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

महिलाओं की रायःजनता का यह भी कहना है कि अगर सरकार समय रहते अपने वादों को पूरा करें तो कभी भी सरकार बदलने का समय नहीं आएगा. वहीं, महिलाओं का कहना है कि अगर बीजेपी सरकार ने महिलाओं को देखते हुए घोषणाएं की हैं तो वह अच्छा कदम है, लेकिन उनका जमीन पर अमल होना चाहिए. जबकि, कई महिलाओं का कहना है कि अब राजनीतिक पार्टियों पर विश्वास ही नहीं रहा है.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों ने विनोद कंडारी को सुनाई खरी खोटी, उल्टे पांव पड़ा लौटना

युवाओं की रायःवहीं, युवाओं की भी मिली जुली राय देखने को मिली. युवाओं का कहना है कि रोजगार की बातें तो होती हैं, लेकिन आज तक उन पर अमल नहीं हो पाया है. कई युवाओं का कहना है कि बीजेपी सरकार में रोजगार मिला है. इसलिए उनका वोट बीजेपी को है. साथ ही कई युवाओं का कहना है कि यह मात्र एक छलावा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Feb 9, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details