देहरादून: उत्तराखंड में 10 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. इस संबंध में प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने एक आदेश भी जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि 10 नवंबर को प्रदेश में कोषागार और उपकोषागारों को छोड़कर सावर्जनिक अवकाश रहेगा.
बता दें कि उत्तराखंड में पूर्वोत्तर राज्यों के लोग अच्छी खासी तादाद में मौजूद हैं. ऐसे में बीते सालों से छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहता है. ऐसे में इस साल भी उत्तराखंड शासन में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है.
शासन ने जारी किया छुट्टी का आदेश. वहीं, बीते सालों से पूर्वांचल में मनाया जाने वाला सूर्य उपासना का पर्व छठ महापर्व उत्तराखंड में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला छठ महापर्व की धूम हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश में भी देखी जा रही है. ऐसे में स्थानीय छठ पूजा समितियों ने भी इसकी पूरी तैयारियां कर रखी है.
पढ़ें-उत्तराखंड में भी छठ पर्व की धूम, नहाय खाय के साथ हुई शुरुआत
बता दें कि आज से नहाए खाए के साथ छठ महापर्व का शुरुआत हो गई है. मंगलवार को खरना का व्रत रखा जाएगा. जहां रात में मीठी खीर खाकर 36 घंटे का कठिन उपवास शुरू होगा. वहीं, बुधवार 10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा जबकि, गुरुवार 11 नवंबर सुबह सूर्य उदय के अर्घ्य के साथ व्रत का समापन होगा.