मसूरी: 11 फरवरी को प्रदेश सरकार बजट पेश करने जा रही है. जिसे लेकर राज्य जनता को काफी उम्मीदें हैं. बात अगर पहाड़ों की रानी मसूरी की करें तो यहां की जनता भी बजट की ओर टकटकी लगाये देख रही है. जनता को उम्मीद है कि सरकार बजट में बेरोजगारी, पलायन,पर्यटन के साथ-साथ राज्य की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रावधान करेगी. जिससे जनता के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा.
त्रिवेंद्र सरकार के बजट से क्या हैं मसूरी की जनता की उम्मीदें,जानें - मसूरी की जनता की उम्मीदें
मसूरी के स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा समस्या पहाड़ी क्षेत्रों में है जहां लोगों को हर दिन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है
बजट को लेकर क्या कहती है जनता
मसूरी के लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार आने वाले बजट में इन समस्याओं को लेकर प्रावधान करेगी. हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट पर बोलते हुए लोगों ने कहा कि ये बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोक-लुभावना था. जिससे आम जनता को किसी प्रकार का फायदा नहीं मिला. मसूरी के लोगों ने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी योजनाएं चला तो रही है लेकिन योजनाओं का सही क्रियान्वयन न हो पाने के कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है.