उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के बजट से क्या हैं मसूरी की जनता की उम्मीदें,जानें - मसूरी की जनता की उम्मीदें

मसूरी के स्थानीय लोगों ने  कहा कि  प्रदेश में सबसे ज्यादा समस्या पहाड़ी क्षेत्रों में है जहां लोगों को हर दिन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है

बजट को लेकर क्या कहती है जनता

By

Published : Feb 10, 2019, 10:47 AM IST

मसूरी: 11 फरवरी को प्रदेश सरकार बजट पेश करने जा रही है. जिसे लेकर राज्य जनता को काफी उम्मीदें हैं. बात अगर पहाड़ों की रानी मसूरी की करें तो यहां की जनता भी बजट की ओर टकटकी लगाये देख रही है. जनता को उम्मीद है कि सरकार बजट में बेरोजगारी, पलायन,पर्यटन के साथ-साथ राज्य की मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रावधान करेगी. जिससे जनता के साथ-साथ प्रदेश के युवाओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा.

बजट को लेकर क्या कहती है जनता

ईटीवी भारत में बजट को लेकर मसूरी की जनता से खास बातचीत की. इस बातचीत में जनता ने बताया कि उन्हें सरकार के बजट से क्या उम्मीदें हैं. साथ ही लोगों ने बजट को लेकर अपने सुझाव भी दिये. मसूरी के स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा समस्या पहाड़ी क्षेत्रों में है जहां लोगों को हर दिन शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पलायन जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. साथ ही लोगों ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों में पेयजल और पार्किंग की भी बड़ी समस्या है.


मसूरी के लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश सरकार आने वाले बजट में इन समस्याओं को लेकर प्रावधान करेगी. हाल में ही केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट पर बोलते हुए लोगों ने कहा कि ये बजट आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए लोक-लुभावना था. जिससे आम जनता को किसी प्रकार का फायदा नहीं मिला. मसूरी के लोगों ने कहा कि सरकार बड़ी-बड़ी योजनाएं चला तो रही है लेकिन योजनाओं का सही क्रियान्वयन न हो पाने के कारण जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details