देहरादूनःउत्तराखंड में नीति-निर्धारण में आम जनता भी सहभागिता कर सकती है. नियोजन विभाग ने राज्य में अलग-अलग क्षेत्र के पॉलिसी व्यवस्था में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को लेकर एक पहल की शुरूआत की है. इसके तहत विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में महारत रखने वाले व्यक्तियों और संस्थानों को राज्य के विकास में भागीदार बनने के लिए आगे आने को कहा गया है. इसके लिए सरकार ने सुझाव आमंत्रित किए हैं. कोई भी व्यक्ति विकास पॉलिसी को लेकर अपना सुझाव दे सकता है. ऐसे में सरकार को सुझाव पसंद आने पर उसे सम्मानित भी किया जाएगा. साथ ही सरकार उसे इनाम भी देगी.
बता दें कि राज्य में कई छोटी-बड़ी कंपनियां, लघु उद्योग, एनजीओ और स्वंय सहायता समूह कार्य कर रहें हैं. जो मेहनत करने के साथ कई लोगों को रोजगार देने में भी सहायक हो रहे हैं. इसी देखते हुए सरकार का फोकस अपने क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने वाले संस्थान पर है. सरकार उन्हें चिन्हित कर उनके द्वारा अपनाई जा रही पॉलिसी को अपने नीतियों में जोड़ेगी. वहीं, इसका मकसद सरकार की पॉलिसियों की खामियों को उजागर करना भी है.