उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में श्री अन्न महोत्सव के लिए निकाली गई जनजागरण रैली, गणेश जोशी ने दिखाई हरी झंडी

देहरादून में आज श्री अन्न महोत्सव के लिए जनजागरण रैली निकाली गई. छात्र छात्राओं के द्वारा यह रैली निकाली गई. इस रैली को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई.

Etv Bharat
देहरादून में श्री अन्न महोत्सव के लिए निकाली गई जनजागरण रैली

By

Published : May 11, 2023, 2:53 PM IST

देहरादून: अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के उपलक्ष में देहरादून में होने जा रहे श्री अन्न महोत्सव के प्रति जनजागरण के लिए गुरुवार को देहरादून पवेलियन ग्राउंड से स्कूली छात्र-छात्राओं की एक बड़ी रैली निकाली. इस रैली को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई. कृषि विभाग आने वाली 13 से 16 मई तक देहरादून हाथीबड़कला में श्री अन्न महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. जिसके प्रति लोगों को जागरूक करने और मिलेट्स को लेकर प्रदेश भर में जान जागरण अभियान चलाया जा रहा है.

गुरुवार को देहरादून पवेलियन ग्राउंड से निकली गयी रैली में देहरादून शहर के करीब 21 स्कूलों के 2 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रैली में भाग लिया. पवेलियन ग्राउंड से निकली यह रैली घंटा घर होते हुए इसका समापन वापस पवेलियन ग्राउंड में किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं को मिलेट्स के बारे में भी जानकारी दी.

पढे़ं-हिंदू युवती को मिली पिरान कलियर दरगाह में नमाज पढ़ने की अनुमति, हाईकोर्ट ने हरिद्वार पुलिस से कहा सुरक्षा दें

बता दें आने वाली 13 से 16 मई तक देहरादून सर्वे ऑफ इंडिया हाथी बड़कला में श्री अन्न महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन किया रहा है. देहरादून में होने वाले इस श्री अन्न महोत्सव में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के अलावा दूसरे राज्यों के कृषि मंत्री, होटल व्यवसायी, कृषि विशेषज्ञ, किसान, उद्योग जगत के कई लोग उपस्थित रहेंगे.

पढे़ं-कर्ज में डूबे उत्तराखंड में दिल खोलकर हो रहा खर्च, कंसल्टेंट एजेंसी के बाद विशेषज्ञों की भर्ती पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details