उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनावः जिपं अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जनजाति को आरक्षण, यहां देखें लिस्ट - जिला पंचायत अध्यक्ष आरक्षण

शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत प्रदेश के 4 जिलों को अनारक्षित, 4 जिलों को अन्य महिला, 1 जिला अनुसूचित जाति (महिला), 1 अनुसूचित जनजाती (महिला), 1 अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया है.

उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Oct 20, 2019, 7:28 PM IST

देहरादूनः हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. 21 अक्टूबर यानि कल चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी. इसी कड़ी में शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख, जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों पर चुनाव होने हैं. जिसे लेकर कार्रवाई तेज हो गई है. इसी क्रम में सचिव प्रभारी पंचायती राज डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के आरक्षण की अनन्तिम अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढे़ंःIIM स्टार्टअप प्रदर्शनी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने की शिरकत, हब बनाने का रखा लक्ष्य

इस अधिसूचना के तहत प्रदेश के 4 जिलों को अनारक्षित, 4 जिलों को अन्य महिला, 1 जिला अनुसूचित जाति (महिला), 1 जिला को अनुसूचित जनजाती (महिला), 1 जिला अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया है.

30 अक्टूबर को जारी होंगे चुनाव की अधिसूचना-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ प्रमुख और जिला पंचायतों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग, चुनाव कार्यक्रम शासन को भेज चुका है. जिस पर मंथन जारी है.

हालांकि, माना जा रहा है कि नवंबर महीने के 6 या 7 तारीख को चुनाव हो सकते हैं, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजे गए चुनाव कार्यक्रम पर अभी मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलनी बाकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री से हरी झंडी मिलने के बाद 30 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा.

ये भी पढे़ंःPoK में 6-10 आतंकी ढेर, भारत के दो जवान शहीद : सेना प्रमुख बिपिन रावत

जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर अनंतिम आरक्षण की स्थिति-

  • उत्तरकाशी- अनारक्षित.
  • टिहरी- अनारक्षित.
  • पौड़ी- अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित.
  • रुद्रप्रयाग- अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित.
  • चमोली- अनारक्षित.
  • देहरादून- अनुसूचित जनजाति (महिला) के लिए आरक्षित.
  • उधमसिंह नगर- अन्य महिला के लिए आरक्षित.
  • नैनीताल- अन्य महिला के लिए आरक्षित.
  • अल्मोड़ा- अनारक्षित.
  • चंपावत- अन्य महिला के लिए आरक्षित.
  • बागेश्वर- अन्य महिला के लिए आरक्षित.
  • पिथौरागढ़- अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details