देहरादूनःविभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर बैठे लैब टेक्नीशियन ने अपना धरना स्थगित कर दिया है. दून मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक की ओर से मिले आश्वासन के बाद लैब टेक्नीशियन ने ये निर्णय लिया है. वहीं, लैब टेक्नीशियन ने अल्टीमेटम देते हुए 10 सितंबर तक अपनी मांगे पूरी ना होने पर एक बार फिर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर जाने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि, संविदा पर तैनात लैब टेक्नीशियन बीते 6 महीने से मानदेय ना मिलने और कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाए जाने को लेकर खासे नाराज हैं. मामले को लेकर लैब टेक्नीशियन ने एक दिन पहले ही कार्य बहिष्कार का ऐलान कर अस्पताल में कार्य करना बंद कर दिया था. प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मरीजों के चलते हो रहे दबाव के कारण प्रबंधन ने उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद लैब टेक्नीशियन 10 सितंबर तक काम पर लौटने के लिए तैयार हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने मांगे पूरी ना होने पर 10 सितंबर के बाद फिर से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.