उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि बिल: बीजेपी में ही फूटा विरोध, चीमा नाखुश, मंत्री बनने पर कही बड़ी बात - Chief Minister Trivendra Singh Rawat

विपक्ष कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार का विरोध कर रहा है. किसानों द्वारा विरोध की खबरें भी आ रही हैं. लेकिन बीजेपी के लिए चिंता की बात उनके अपने विधायक द्वारा किया जा रहा विरोध है.

देहरादून
कृषि बिल पर बीजेपी के अंदर भी विरो

By

Published : Sep 25, 2020, 2:00 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 2:52 PM IST

कृषि बिल: बीजेपी में ही फूटा विरोध, चीमा नाखुश, मंत्री बनने पर कही बड़ी बात

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक दिन पहले ही कृषि बिल पर उत्तराखंड से मोर्चा संभालते हुए केंद्र के इस फैसले को सही ठहराया था. लेकिन अब भाजपा के एक विधायक ने मुख्यमंत्री की इस कोशिश को गलत करार दे दिया है. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में काशीपुर से भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कृषि बिल पर साफ किया है कि यह बिल किसानों के विरोध की वजह बन गया है. किसानों के इस विरोध को देखते हुए यदि इस में संशोधन हो सकता है तो होना ही चाहिए.

विधायक हरभजन सिंह चीमा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तो उतना ही कह रहे हैं जितना केंद्र की तरफ से उन्हें कहा गया है. चीमा ने कहा कि आज देश भर के तमाम किसान इस बिल के विरोध में उठ खड़े हुए हैं. हालांकि उन्होंने इसमें विपक्ष द्वारा कुछ किसानों को बरगलाने की बात भी जोड़ी.

ये भी पढ़ें:रुड़की: कृषि बिल 2020 के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल

चीमा ने सरकार के खिलाफ कृषि बिल के बहाने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा की सरकार में बैठे लोगों के दिल में इतनी भी जगह नहीं है कि लगातार चार बार से विधायक की तरफ एक नजर देख भी सकें. विधायक ने कहा कि हमारी संख्या सिख समुदाय उत्तराखंड में कम है और इसलिए हमारी बात कोई नहीं करता. मंत्री पद को लेकर बात करते हुए हरभजन सिंह चीमा ने कहा यह ऐसा लड्डू है जिसे सरकार के लोग हमें खिलाना तो दूर दिखाना भी पसंद नहीं करते.

Last Updated : Sep 25, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details