उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: टंकी पर चढ़े प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नीचे उतारा, जल संस्थान ने दी तहरीर - पानी की टंकी पर प्रदर्शन

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर जल संस्थान की टंकी पर चढ़े दोनों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नीचे उतार लिया है.

Protest
टंकी पर प्रदर्शनकारियों की नौटंकी जारी

By

Published : Mar 9, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 11:00 PM IST

देहरादून: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा निरस्त कराने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे उत्तराखंड बेरोजगार संगठन को दोनों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नीचे उतार लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों प्रदर्शनकारियों को दून अस्पताल में मेडिकल के लिए भर्ती करवाया है. वहीं, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जल संस्थान ने करनपुर पुलिस को तहरीर दी है. जल संस्थान ने तहरीर में कहा है कि प्रदर्शनकारियों के पानी की टंकी पर चढ़ने के कारण शहर में पानी की व्यवस्था बाधित हो रही है.

ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा मामला: टंकी पर चढ़े अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, मनाने में जुटा प्रशासन

उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और पीसी पंत वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने की मांग को लेकर सर्वे चौक स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी पर चढ़े हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वनरक्षक भर्ती परीक्षा धांधली में अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बावजूद सरकार परीक्षा को निरस्त नहीं कर रही है. ऐसे में जब तक परीक्षा निरस्त नहीं की जाती है, वे प्रदर्शन करते रहेंगे.

Last Updated : Mar 9, 2020, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details