देहरादून:पदोन्नति में आरक्षण को लेकर राज्य कर्मचारी लगातार दो खेमों में बंटते नजर आ रहें हैं. एक खेमा जो सामन्य वर्ग से जुड़ा है और दूसरा वो जो एससी/एसटी से जुड़ा है. पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर समान्य वर्ग के राज्य कर्मचारियों ने अखिल भारतीय समानता मंच के बैनर तले एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान समान्य वर्ग के राज्य कर्मचारियों ने कहा कि एसटी/एससी वर्ग में पदोन्नति में मिलने वाले आरक्षण के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ेंगे.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र की कांग्रेस को सलाह, पीएम मोदी के दौरे को लेकर न करे राजनीति
उत्तराखंड में सामान्य वर्ग के कर्मचारियों में लंबे समय से पदोन्नति में आरक्षण को हटाने की मांग को लेकर अंदर खाने सुगबुगाहट चल रही थी, जो अब बाहर आने लगी है. सामान्य वर्ग के कर्मचारियों ने इससे पहले राज्य सरकार पर आरक्षण हटाने का दबाव बनाया था, जिसको लेकर सरकार ने 1 अप्रैल हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी.
अब राज्य कर्मचारियों का एसटी/एससी वर्ग पदोन्नति में आरक्षण लागू रखने के लिए लिए जोर आजमाइश कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ सामान्य वर्ग ने ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों के साथ इस परंपरा को खत्म करने के लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.