उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगारों युवाओं का प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - देहरादून बेरोजगार

पुलिस भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने गांधी पार्क गेट पर धरना दिया. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

protest of youth
protest of youth

By

Published : Jan 1, 2021, 9:09 AM IST

देहादून: पुलिस भर्ती की मांग को लेकर युवाओं ने गांधी पार्क गेट पर धरना दिया. इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, हरिद्वार और विकासनगर से पहुंचे बेरोजगार युवाओं ने रैली निकालते हुए पुलिस मुख्यालय जाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें गांधी पार्क में ही रोक दिया. एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और बेरोजगारों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें शीघ्र पूरी की जाएगी.

बता दें कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि बीते 6 सालों से प्रदेश में पुलिस भर्ती की प्रक्रिया नहीं हो पाई है. इसके विरोध में बेरोजगारों ने फैसला लिया है कि बेरोजगार नया साल नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती पुलिस मुख्यालय से ही कराई जाए क्योंकि त्रिवेंद्र कैबिनेट ने पुलिस भर्ती की परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कराए जाने का फैसला लिया है.

वहीं, बेरोजगारों युवाओं का कहना कि 6 साल से रुकी हुई उत्तराखंड पुलिस की भर्ती में आयु सीमा 18 से 28 वर्ष की जाए. ताकि कई वर्षों से पुलिस भर्ती की आस लगाए हुए उन युवाओं को लाभ मिल सके, जिनकी आयु सीमा गुजर चुकी है.

पढ़ें-देहरादून DM ने होटल संचालकों को दी राहत, नए साल पर जश्न मनाने की सशर्त मंजूरी वहीं, प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं ने

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर मांगें जल्दी पूरी नहीं होती तो राजधानी की सड़कों को जाम कर युवा उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details