देहरादून: युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीते दिन छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नाराज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में चल रही अनियमितताओं के खिलाफ रीजनल डायरेक्टर एसके तंवर का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी का कहना है कि विश्वविद्यालय में पिछले काफी समय से अनियमितताएं चल रही हैं, लेकिन विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में अपनी मांगों को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रीजनल डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि अगर विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देता है, तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे.
ये भी पढ़ें:एलएसी गतिरोध : सरकार चीन के साथ सैन्य वार्ता की समीक्षा करेगी
युवा कांग्रेस ने जो मुख्य सस्याएं उठाई हैं, वो इस प्रकार हैं-
- छात्रों द्वारा जो ओरिजिनल मार्कशीट जमा कराई जाती है, उसे जमा करने के लिए केवल छात्रों को ही बुलाया जाता है, जबकि अभिभावकों के द्वारा मार्कशीट जमा कराने पर विश्वविद्यालय उसे स्वीकार नहीं करता है.
- अंक तालिका को जमा करवाने पर विश्वविद्यालय द्वारा उसकी रिसीविंग ना छात्रों और ना उनके अभिभावकों को दी जाती है.
- विश्वविद्यालय द्वारा समय पर ना तो परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं और ना ही छात्र-छात्राओं को पुस्तकें एवं अन्य सूचनाएं समय पर मिलती हैं.
- क्षेत्रीय कार्यालय में अगर छात्र छात्राओं द्वारा फोन किया जाता है, तो ना ही कोई फोन उठाता और ना ही कोई उचित जवाब दिया जाता है.
- विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं की अंक तालिका में कई प्रकार की गड़बड़ियां और अनियमितताएं देखने को मिल रही है.
- दूरदराज के पहाड़ी क्षेत्रों के रहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त सेवा प्रारंभ नहीं की गई है. इन क्षेत्रों में हमेशा नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, लेकिन विश्वविद्यालय इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.