उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से हुई सुष्मिता की मौत पर हंगामा जारी, धरने पर बैठे छात्र संगठनों ने रखी ये मांगें

DAV college wall collapse incident देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार ढहने से युवती की मौत के मामले में बवाल जारी है. शुक्रवार से डीएवी कॉलेज गेट पर छात्र संगठनों का धरना प्रदर्शन जारी है. छात्र संगठनों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही युवती के परिवार से किसी सदस्य को कॉलेज प्रबंधन नौकरी दे.

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:38 AM IST

Updated : Oct 21, 2023, 8:22 AM IST

DAV college wall collapse incident
सुष्मिता की मौत के खिलाफ धरना

सुष्मिता की मौत पर हंगामा जारी

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से हुई युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. एक तरफ एबीवीपी (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) के कार्यकर्ता कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे हैं. दूसरी तरफ एनएसयूआई (National Students Union of India) और आर्यन ग्रुप समेत तमाम छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप ने डीएवी पीजी कॉलेज की रोड को जाम कर दिया है.

सुष्मिता की मौत से गुस्सा: विभिन्न संगठनों से जुड़े छात्र सड़क पर ही धरने में बैठे हुए हैं. दोनों तरफ बाइक, स्कूटी लगाकर रास्ता रोक दिया गया है. इससे आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. छात्र नेताओं का कहना है कि युवती को न्याय दिलाने के लिए उन्हें अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ रहा है. छात्र संगठनों ने युवती के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग उठा रखी है. छात्रों का कहना है कि जब तक कॉलेज प्रबंधन उनकी मांगें नहीं मानता है, तब तक उन्हें इसी तरह रास्ता जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

देहरादून में क्यों चल रहा है बवाल: शुक्रवार को देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में दर्दनाक हादसा हुआ था. डीएवी पीजी कॉलेज कैंपस के पीछे मानसिंह वाला रोड साइड की दीवार ढह गई थी. इस दीवार की चपेट में भाई बहन आ गए थे. बहन सुष्मिता तोमल की दीवार के नीचे दबकर मौत हो गई थी. सुष्मिता का भाई गंभीर रूप से घायल है. इस दर्दनाक हादसे के बाद जहां हड़कंप मच गया था वहीं शोक की लहर दौड़ पड़ी थी.
ये भी देखें: Watch Video: देहरादून डीएवी कॉलेज का दीवार ढहने का वीडियो आया सामने, पल भर में भाई बहन के ऊपर गिर गया मलबा

नौकरी मिलने की खुशी में मिठाई बांटने गई थी सुष्मिता:सुष्मिता तोमर नाम की युवती की राजकीय महाविद्यालय पुरोला में नौकरी लग गई थी. एक महीने पहले ही सुष्मिता ने राजकीय महाविद्यालय पुरोला में कनिष्ट सहायक के पद पर ज्वाइन किया था. इसके साथ ही वह देहरादून के संस्थान से बीएड कर रही थी. शुक्रवार को अपने भाई के साथ सुष्मिता तोमर कोचिंग सेंटर में मिठाई खिलाने गई थी. कोचिंग सेंटर से लौटते समय उनके साथ हादसा हो गया था. डीएवी पीजी कॉलेज की दीवार गिरने से सुष्मिता की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: DAV PG College Dehradun के प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दीवार गिरने से युवती की गई थी जान
ये भी पढ़ें: युवती की मौत के बाद छात्र संगठनों की तनी भौहें, कॉलेज गेट पर दिया धरना, डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

Last Updated : Oct 21, 2023, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details