उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का हल्लाबोल जारी, हाथीबड़कला में सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी - उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ

पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज मुख्यमंत्री आवास कूच किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. देर रात होने के बावजूद परिजन ग्रेड पे की मांग लेकर सड़कों पर बैठे हैं.

grade pay demand
grade pay demand

By

Published : Oct 3, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 8:00 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. देर रात होने के बावजूद परिजन ग्रेड पे की मांग लेकर हाथीबड़कला की सड़कों पर बैठे हैं. एतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को एसीपी के रूप में 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिस कार्मिकों के परिजनों के साथ सीएम आवासा का घेराव करने जा रहे थे. वहीं, पुलिसकर्मियों ने उन्हें हाथीबड़कला में रोक लिया है. गांधी पार्क से ग्रेड-पे की मांग को लेकर यह रैली शुरू हुई थी. पुलिकर्मियों के रोके जाने के बाद अब प्रदर्शकारी सड़क पर ही बैठ गए हैं.

हाथीबड़कला में सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारी.

वहीं, रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय हम लोगों को धोखा दे रहे हैं. जब इन लोगों को कोई काम करना होता है तो बिना कमेटी के कर देते हैं. जो हमारे अधिकार है, उनको नहीं दिया जा रहा है जिस कारण वर्तमान में हमारे जवान आत्महत्या कर रहे हैं. पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लेने के बाद उनका वाजिब हक नहीं दिया जाएगा तो उनकी मानसिक स्थिति खराब ही होगी. ऐसे में अब हम सरकार से कोई वार्ता नहीं करेंगे और अधिक आक्रोशित प्रदर्शन करने को हम लोग तैयार हैं.

ग्रेड पे की मांग लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों का CM आवास कूच.

पढ़ें- पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

बता दें कि पुलिस सिपाहियों के 4600 ग्रेड-पे की मांग काफी समय से लंबित है. वहीं, बताया जा रहा है कि सरकार भी इस मसले पर कोई जल्द फैसला ले सकती है. सीएम धामी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय में इसके संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि ग्रेड-पे की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 8:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details