उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, CM आवास तक रैली निकालने पर अड़े - dehradun latest news

एलटी चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है. इससे अभ्यर्थियों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. नियुक्ति की मांग को लेकर गुस्साए एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास (Dehradun Chief Minister Residence) तक महारैली निकाली.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 20, 2022, 8:52 AM IST

एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

देहरादून: नियुक्ति की मांग को लेकर एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास (Dehradun Chief Minister Residence) तक महारैली निकाली (Protest of LT selected candidates), लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को परेड ग्राउंड में ही रोक दिया. जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की.

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए एलटी चयनित अभ्यर्थी परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. वहां अपनी मांगों को लेकर एक सभा का आयोजन किया. जैसे ही प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री आवास तक महारैली निकालने के लिए आगे बढ़े, पुलिस ने चयनित अभ्यर्थियों को परेड ग्राउंड पर ही रोक लिया. उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष (uksssc president) जीएस मर्तोलिया से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की. उनके द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही जांच रिपोर्ट जारी की जाएगी.
पढ़ें-तो फ्लाइटों में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन? केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले सतपाल महाराज

इस मामले में एलटी चयनित अभ्यर्थी अंकित डंगवाल और सरिता बिजलवान का कहना है कि 1 साल से नियुक्ति की मांग को लेकर चक्कर काट रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते 2 सालों से एलटी शिक्षक भर्ती और अन्य भर्तियां अटकी हुई हैं. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को लेकर रिजल्ट आ चुका है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गए हैं. एलटी, कनिष्ठ सहायक, स्टेनो और रैंकर्स भर्ती में चयनित अभ्यर्थी विगत 1 साल से अपनी नियुक्तियों के इंतजार में बैठे हुए हैं. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. चयनित अभ्यर्थियों का कहना है कि इधर-उधर भटकाने की बजाय सरकार उनको नियुक्तियां जल्द दे. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर सभी अभ्यर्थी 21 दिसंबर को दिल्ली कूच करने जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details