ऋषिकेश: लोजपा ने प्रधानमंत्री आवास योजना ऋषिकेश में लागू करने की मांग की है. आज इसे लेकर लोजपा ने जुलूस निकाला. जिसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी भेजा गया. योजना लागू नहीं कराने के लिए लोजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक के खिलाफ नारे लगाए.
प्रधानमंत्री आवास योजना ऋषिकेश में लागू करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है. लगातार लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सरकार पर योजना को लागू करने का दबाव बना रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में शहर में जुलूस निकाला. एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया. मौके पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा है, जिसमें शीघ्र प्रधानमंत्री आवास योजना को ऋषिकेश में लागू करने की मांग की गई है.
पढ़ें-आज से 6 माह के लिए खुला गंगोत्री नेशनल पार्क, पार्क प्रशासन को अच्छी आय की उम्मीद