उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्रग्स के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा का प्रदर्शन, डीजीपी को प्रेषित किया ज्ञापन - उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे ड्रग्स के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जनक्रांति विकास मोर्चा के सदस्यों ने डीजीपी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.

Dehradan Hindi News
Dehradan Hindi News

By

Published : Jan 31, 2021, 3:01 PM IST

देहरादून: जनक्रांति विकास मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को ड्रग्स पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बिंदाल पुल स्थित एक कॉम्प्लेक्स परिसर में धरना देते हुए ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया है.

मोर्चा के सदस्यों को कहना है कि उत्तराखंड में ड्रग्स को लेकर पंजाब और मुंबई जैसे हालात बन रहे हैं. प्रदेश में सक्रिय ड्रग्स माफिया तेज गति से अपने नेटवर्क को बढ़ाते हुए युवाओं को नशे के दलदल में धकेल रहे हैं. मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित जैन का कहना है कि समाज विरोधी ताकतें ड्रग्स माफियाओं के रूप में उत्तराखंड की संस्कृति को बदरंग कर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ड्रग्स के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा का प्रदर्शन.

अमित जैन के मुताबिक, उत्तराखंड के डीजीपी से आग्रह किया गया है कि उत्तराखंड की संस्कृति व नौजवानों के उज्जवल भविष्य की रक्षा के संकल्प को ध्यान में रखते हुए ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

जन कांति विकास मोर्चा ने रखी अपनी मुख्य मांगे-

  • ड्रग्स के खिलाफ नौजवानों को जागरुक करने के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर पर सेमिनार आयोजित किए जाएं.
  • देहरादून सहित राज्य में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर तुरंत अंकुश लगाया जाए.
  • ड्रग माफियाओं का सफाया करने के लिए सामाजिक और राजनीतिक दलों से तालमेल स्थापित किया जाए.
  • भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
  • ड्रग माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाने स्तर पर विशेष टीम गठित की जाए.
  • खुफिया तंत्र को मजबूत कर नारकोटिक्स विभाग को बलशाली बनाया जाए.
  • ड्रग माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details