उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: देहरादून की ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर किसानों का धरना-प्रदर्शन - कृषि कानून

कृषि कानूनों को भी खिलाफ दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है.

Farmers Movement
Farmers Movement

By

Published : Jan 19, 2021, 9:38 PM IST

देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के किसानों ने ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा. इस दौरान किसानों ने धमकी दी कि जिलाधिकारी या फिर एसएसपी ज्ञापन नहीं लेते हैं, तो किसान ट्रेनें रोकने का काम करेंगे.

बता दें, कृषि कानूनों को भी खिलाफ दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के सभी किसान संगठन 23 जनवरी को राजभवन कूच करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंचेंगे. इसके लिए बैठक कर रणनीति तैयार की जा रही है.

पढ़ें- कांग्रेस के CM चेहरे पर हरक का तंज, कहा- फुंके हुए कारतूस हैं हरदा

वहीं, सोमदत्त शर्मा भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार तीन काले कानून लेकर आई है, उसके विरोध में किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह धरना प्रदर्शन तब तक चलेगा, तब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं ले लेती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details