देहरादून: गन्ना भुगतान समेत अपनी कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) (Bharatiya Kisan Union) ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सभी किसान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए अड़े रहे और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. तब जाकर किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ही ज्ञापन सौंप दिया.
किसानों के सामने आर्थिक संकट:इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा का कहना है कि वर्तमान में किसानों के सामने आर्थिक संकट है, लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में सरकार को गन्ने का पिछला भुगतान जल्द करना चाहिए. किसानों ने मांग की है कि प्राइवेट शुगर मिलों से ब्याज सहित भुगतान कराया जाए. नए सत्र में गन्ने का मूल्य 450 रुपये कुंतल होना चाहिए.
पहाड़ी क्षेत्रों में मंडी खोलने की मांग:किसानों का कहना है कि उन्हें धान क्रय केंद्रों पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. किसानों को धान गीला बताकर लौटा दिया जाता है, जो नहीं होना चाहिए. इसके अलावा किसानों ने पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन रोकने के लिए मंडी बनाए जाने की मांग की है.