उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में DDO कोड बहाली की मांग पर डटे कर्मचारी

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों का 49वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा है. प्रदर्शनकारियों ने आज बर्तन बजाकर डीडीओ कोड की बहाली की मांग की.

rishikesh news
rishikesh news

By

Published : Jan 22, 2020, 9:20 PM IST

हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी पिछले 49 दिन से डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन न तो शासन इन शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज सुन रहा है और न ही कॉलेज प्रबंधक. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

DDO कोड बहाली की मांग अड़े शिक्षक और कर्मचारी.

डीडीओ कोड की बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में बर्तन बजाकर शासन और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षक और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर डीडीओ कोड बाहल नहीं होता है तो आने वाली 27 जनवरी के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पढ़ें- शिविर में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भड़के विधायक, कर्मचारियों को सुनाई खरी खोटी

ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज शिक्षक डॉक्टर संजय त्रिपाठी और कर्मचारी शिव नारायण सिंह का कहना है कि शिक्षक और कर्मचारी अपनी मांगे माने जाने तक पीछे हटने को तैयार नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 27 जनवरी तक मांगे नहीं मानी जाती है तो ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में तालाबंदी कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details