हरिद्वार: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारी पिछले 49 दिन से डीडीओ कोड की बहाली की मांग को लेकर लगातार धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन न तो शासन इन शिक्षकों और कर्मचारियों की आवाज सुन रहा है और न ही कॉलेज प्रबंधक. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
डीडीओ कोड की बहाली की मांग कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों ने ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज परिसर में बर्तन बजाकर शासन और कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान शिक्षक और कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर डीडीओ कोड बाहल नहीं होता है तो आने वाली 27 जनवरी के बाद आयुर्वेदिक कॉलेज में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.