उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल हत्याकांड : देवभूमि के लोगों का ममता सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा - west bengal triple murder case news

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हुई नृशंस हत्या के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त की. कार्यकर्ताओं ने ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.

पश्चिम बंगाल में हुई नृशंस हत्या के बाद देहरादून में भी आक्रोश .

By

Published : Oct 14, 2019, 5:23 PM IST

देहरादून:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लैंसडाउन चौक पर ममता बनर्जी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतला दहन किया. इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हुई नृशंस हत्या के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट माया दत्त जोशी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

पश्चिम बंगाल में हुई नृशंस हत्या के बाद देहरादून में भी आक्रोश .

लैंसडाउन चौक पर नारेबाजी कर रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कुछ दिनों से भारत में जिहादियों द्वारा हिंदू कार्यकर्ताओं और गौ रक्षकों को मारा जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हाल ही में एक और घटना पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में देखने को मिली, जहां प्रकाश पाल जो कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक, उनकी गर्भवती पत्नी और आठ वर्षीय पुत्र की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: मासूम छात्रा पर चला 'बेरहम' प्रधानाचार्य का डंडा, मौके पर हुई बेहोश

कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि हत्याकांड के विरोध में पूरे भारतवर्ष में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. कार्यकर्ताओं ने ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. साथ ही पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details