मसूरी: मसूरी में महिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार के विरोध में रैली निकाली गई. मसूरी के गांधी चौक से कांग्रेस भवन तक निकाली गई इस रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार ने काला किसान बिल पास करके किसानों का उत्पीड़न करने का काम किया गया है.
अनुपमा रावत ने कहा कि, आज पूरे देश में भाजपा सरकार के खिलाफ लोग लामबंद है और भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत उत्तराखंड में 70 में से 60 प्लस सीटें जीतने की बात कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं.
ऐसे में इस बार जनता ने मन बना लिया है कि, उत्तराखंड की फेल त्रिवेंद्र रावत सरकार को उखाड़ फेंकना है और एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा हमेशा जनता के लिए काम किया गया है. हरीश रावत की सरकार जनता की सरकार थी, लेकिन वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार बस कुछ उद्योग पतियों की सरकार बन कर रह गई है.