उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग तेज, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद PM को सौपेंगे ज्ञापन - राजधानी निर्माण अभियान

दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज राजधानी निर्माण अभियान के सदस्य स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. धरना प्रदर्शन के बाद पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन.

By

Published : Nov 23, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 7:39 AM IST

देहरादून: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए जाने की मांग को लंबे समय से चली आ रही है. देहरादून के परेड ग्राउंड में बीते एक साल से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे राजधानी निर्माण अभियान के सदस्य आज जंतर-मंतर का कूच करने जा रहे हैं.

गैरसैंण को राजधानी बनाने को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन.

स्थायी राजधानी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर राजधानी निर्माण अभियान के अभियान कर्मी उग्र आंदोलन करने की तैयरी कर रहे हैं. गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

पढ़ें:हरक सिंह रावत ने सरकार का किया बचाव, कहा- गैरसैंण में बजट सत्र कराने की होगी पैरवी

गैरसैंण राजधानी अभियान के सदस्य मनोज ध्यानी ने बताया कि गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के तहत आज दिल्ली में जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा. इस अभियान में प्रवासी उत्तराखंडी भी शामिल होंगे. सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक उपवास कार्यक्रम के बाद इस संबंध में पीएम मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा.

बता दें कि बीते 430 से अधिक दिनों से धरने पर बैठे राजधानी निर्माण अभियान के सदस्यों ने गैरसैंण को स्थाई बनाने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर उपवास और धरना देने का फैसला लिया है. जिसके बाद अपनी मांग को लेकर पीएम मोदी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

Last Updated : Nov 23, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details