देहरादून: नर्स के पदों पर वर्षों से भर्तियां लंबित पड़ी हैं. जिन पर भर्ती करवाने की मांग लगातार होती रही है. आज इसी मांग को लेकर एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के साथ ही भारतीय किसान यूनियन भानू ने एक साथ मोर्चा खोला. दोनों ने यमुना कॉलोनी गेट पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी नर्स के पदों पर लंबित पड़ी भर्तियों को निकलवाने की मांग को लेकर डॉ धन सिंह रावत के आवास घेराव को निकले. इससे पहले ही वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने यमुना कॉलोनी के मुख्य गेट पर प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. नर्सेज फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू का कहना है कि नर्सेज के पदों पर 12 दिसंबर 2020 को उत्तराखंड सरकार द्वारा जो विज्ञप्ति निकाली गई थी आज तक 2 वर्ष बीतने के बावजूद वह भर्ती पूरी नहीं हो पाई है, जबकि कई अभ्यर्थियों की उम्र निकल चुकी है.
नर्सों की लंबित पड़ी भर्तियों को लेकर विरोध प्रदर्शन. पढ़ें-CBSE 12th result 2022 : सीबीएसई 12वीं का परिणाम हुआ जारी, बुलंदशहर की तान्या टॉपर
उन्होंने कहा विभागीय मंत्री द्वारा अभ्यर्थियों को बार-बार झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं. जिससे अभ्यर्थी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने शासन और प्रशासन से आग्रह किया है कि अभ्यर्थियों की 2621 निकाली गई भर्तियां तत्काल प्रभाव से पूरी की जाए अन्यथा नर्सिंग फाउंडेशन और भारतीय किसान यूनियन भानु जैसे संगठनों को धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
वहीं, भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश चौहान का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने नर्सेज के पदों पर 12 दिसंबर 2020 को विज्ञप्ति जारी की थी लेकिन उस दिशा में अभी तक भर्तियां पूरी नहीं की गई हैं. इससे बेरोजगारों में खासी नाराजगी है. उन्होंने कहा भारतीय किसान यूनियन भानु स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत से मांग करता है कि तत्काल नर्सेज के पदों के लिए भर्तियां पूरी की जाए.
पढ़ें-इंजीनियर बनना चाहते हैं CBSE 12वीं के रीजन टॉपर अभिनव उनियाल, पिता पुर्तगाल में हैं शेफ
वहीं, यमुना कॉलोनी में स्वास्थ्य कर्मियों और किसानों का प्रदर्शन काफी लंबे समय तक चलता रहा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से मिलने उनके आवास पहुंचा. जहां स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया. जिसके बाद बाद प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया.