उत्तराखंड

uttarakhand

डोईवाला में घनी आबादी के बीच बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध, JCB पर चढ़ीं महिलाएं

नकरौंदा में घनी आबादी के बीच बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध. महिलाएं खुदाई करने पहुंची जेसीबी के सामने बैठ गईं और कुछ जेसीबी के ऊपर चढ़ गईं. प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Sep 6, 2022, 2:11 PM IST

Published : Sep 6, 2022, 2:11 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 2:30 PM IST

doiwala
डोईवाला

डोईवाला:देहरादून के डोईवाला के नकरौंदा क्षेत्र में लगाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं. आज मंगलवार को नकरौंदा में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का पुरजोर विरोध किया है. इस दौरान खुदाई के लिए पहुंची जेसीबी पर महिलाएं चढ़ गईं. वहीं कुछ महिलाएं जेसीबी के सामने बैठ गईं. जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया.

नगर निगम के वार्ड 99 नकरौंदा टिंडर वैली में नगर निगम की ओर से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. लेकिन क्षेत्रवासी इस ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीण इस ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरी जगह लगाने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शहर के बीच में ट्रीटमेंट प्लांट के लगने से बीमारी फैलने के साथ-साथ कई अन्य तरह की समस्याएं भी पैदा हो जाएंगी. आज जब जेसीबी खुदाई के लिए मौके पर पहुंची तो ग्रामीण महिलाओं ने जमकर इसका विरोध किया. कुछ महिलाएं जेसीबी के आगे बैठ गईं और कुछ जेसीबी के ऊपर भी चढ़ गईं.
पढ़ें- आईआईटी रुड़की में नॉनवेज परोसने का विरोध जारी, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

पूर्व प्रधान बुद्धदेव ने कहा कि जहां पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है, वह पूरा आबादी क्षेत्र है और प्राकृतिक स्रोत भी जहां पर मौजूद हैं. लेकिन ट्रीटमेंट प्लांट लगने से पूरी आबादी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी है कि अगर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 6, 2022, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details