देहरादून:नगर निगम ने कारगी चौक के पास एक कूड़ा डंपिंग हाउस बनाया था. जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. एक बार फिर डंपिंग हाउस हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार और नगर निगम इस डंपिंग हाउस को किसी और जगह शिफ्ट कर दे, अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वे उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे.
कांग्रेसी पार्षद प्रदीप भट्ट का कहना है कि जिस समय यह डंपिंग जोन बनाया गया था. हम लोगों ने उस समय भी विरोध किया था. लेकिन, पूर्व मेयर विनोद चमोली ने अपनी मनमानी के चलते इस जगह को डंपिंग जोन बना दिया था. डंपिंग जोन में पड़ने वाले कूड़े की बदबू की वजह से स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो गया है.