उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, कारगी चौक से कूड़ा डंपिंग हाउस हटाने की मांग - उत्तराखंड क्राइम न्यूज

कारगी चौक के पास से कूड़ा डंपिंग हाउस हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

dumping garbage
नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Mar 1, 2020, 5:27 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 6:20 PM IST

देहरादून:नगर निगम ने कारगी चौक के पास एक कूड़ा डंपिंग हाउस बनाया था. जिसे हटाने के लिए स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध कर रहे हैं. एक बार फिर डंपिंग हाउस हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार और नगर निगम इस डंपिंग हाउस को किसी और जगह शिफ्ट कर दे, अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो वे उग्र प्रदर्शन को मजबूर होंगे.

नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेसी पार्षद प्रदीप भट्ट का कहना है कि जिस समय यह डंपिंग जोन बनाया गया था. हम लोगों ने उस समय भी विरोध किया था. लेकिन, पूर्व मेयर विनोद चमोली ने अपनी मनमानी के चलते इस जगह को डंपिंग जोन बना दिया था. डंपिंग जोन में पड़ने वाले कूड़े की बदबू की वजह से स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो गया है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर फिर छाए हरीश रावत, इस बार बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए हरदा

नगर निगम शहर की कॉलोनियों का कूड़ा इकट्ठा कर कारगी चौक पर बने कूड़ा डंपिंग ट्रांसफर हाउस में फेंक देता है. यहां से कूड़े को अन्य ट्रकों में डालकर शीशमबाड़ा भेज दिया जाता है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details