मसूरी: नगर पालिक मसूरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान सभासद मनीषा खरोला ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पालिक अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर आरोप लगाए. खरोला ने कहा कि गरीब लोगों पर ही अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़ी पहुंच वालों को छोड़ दिया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पालिक अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देश पर प्रशासन की टीम मसूरी-लंढौरा सिविल रोड पर बस स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन टीम को क्षेत्रीय सभासद मनीषा खरोला के विरोध का सामना करना पड़ा. इनता ही नहीं कुछ स्थानीय लोगों की पालिका कर्मचारी के साथ हल्की झड़प भी हुई. जिसके बाद एक दुकानदार धरने पर बैठ गया और पालिका अध्यक्ष को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. मामला बिगड़ता देख टीम कार्रवाई करे बिना ही वापस लौट गई.