उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: अतिक्रमण हटाने गए कर्मचारियों को करना पड़ा दुकानदारों के गुस्से का सामना

इस मामले पर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मसूरी में पालिका की भूमि पर कब्जा और अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिविल रोड पर किसी को भी दुकान बनाने के लिए नहीं कहा है. अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को हर हाल में हटाया जाएगा.

मसूरी अतिक्रमण

By

Published : Feb 25, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Feb 25, 2019, 8:47 PM IST

मसूरी: नगर पालिक मसूरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इस दौरान सभासद मनीषा खरोला ने भी प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पालिक अध्यक्ष अनुज गुप्ता पर आरोप लगाए. खरोला ने कहा कि गरीब लोगों पर ही अतिक्रमण की कार्रवाई की जा रही है, जबकि बड़ी पहुंच वालों को छोड़ दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पालिक अध्यक्ष अनुज गुप्ता के निर्देश पर प्रशासन की टीम मसूरी-लंढौरा सिविल रोड पर बस स्टैंड के पास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, लेकिन टीम को क्षेत्रीय सभासद मनीषा खरोला के विरोध का सामना करना पड़ा. इनता ही नहीं कुछ स्थानीय लोगों की पालिका कर्मचारी के साथ हल्की झड़प भी हुई. जिसके बाद एक दुकानदार धरने पर बैठ गया और पालिका अध्यक्ष को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. मामला बिगड़ता देख टीम कार्रवाई करे बिना ही वापस लौट गई.

हंगामा कर रहे दुकानदार परमवीर ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी सब्जी की दुकान में आग गई थी. इसके बाद पालिका अध्यक्ष ने मौखिक तौर पर उन्हें कच्ची दुकान का निर्माण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर उनकी दुकान हटाने की कार्रवाई जा रही है. जिसका वो विरोध करते है. वो पालिका अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

वहीं इस मामले पर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि मसूरी में पालिका की भूमि पर कब्जा और अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सिविल रोड पर किसी को भी दुकान बनाने के लिए नहीं कहा है. अवैध रूप से बनाई गई दुकानों को हर हाल में हटाया जाएगा. पालिका सभासद क्या कह रहे हैं उनको उसकी कोई परवाह नहीं है. जल्द पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सिविल रोड पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा.

Last Updated : Feb 25, 2019, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details