उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब हमला: पाक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, इमरान खान का फूंका पुतला - डोईवाला

पाकिस्तान के ननकाना साहिब में सिखों पर हुए हमले के विरोध में देशभर में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. इसी के तहत डोइवाला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंका. साथ ही पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

image.
ननकाना साहिब में सिखों पर हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन.

By

Published : Jan 6, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 3:00 PM IST

डोइवाला: पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब में किए गए हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने डोइवाला चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए और केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

पाक के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार अपने देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हमले कर उनका उत्पीड़न कर रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

पढ़ें-उत्तराखंडः पेट्रोल व डीजल के दामों में मामूली बढ़त, जानिए अपने जिलों में दरें

वहीं, कांग्रेस नेता राजवीर खत्री कहना है कि आज पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष है. जिस तरह से पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों और एक समुदाय विशेष को टारगेट किया जा रहा है, उसकी पूरा देश कड़े शब्दों में निंदा कर रहा है. उनकी मांग है कि ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और केंद्र सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

Last Updated : Jan 6, 2020, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details