डोइवाला: पाकिस्तान में सिखों के पवित्र स्थान ननकाना साहिब में किए गए हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने डोइवाला चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आए और केंद्र सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार अपने देश में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर हमले कर उनका उत्पीड़न कर रहा है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर पाकिस्तान अपना रवैया नहीं बदलता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.