उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून की बारिश में ढहे पुश्ते, ग्रामीणों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - protection walls made from poor material in doiwala

डोईवाला के माजरी शेरगढ़ में जाखन नदी के किनारे लगाए गए पुश्ते पहली ही बारिश में ही ढहे गए हैं. जिसे लेकर किसानों को खेतों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से पुश्ते बनाने का आरोप लगाया है.

doiwala news
पुश्ते निर्माण में घटीया सामग्री का प्रयोग.

By

Published : Aug 1, 2020, 4:43 PM IST

डोईवाला:डोईवाला के माजरी शेरगढ़ में जाखन नदी के किनारे लगाए गए पुश्ते पहली ही बारिश में ही ढहे गए हैं. जिसे लेकर किसानों को खेतों के बर्बाद होने की चिंता सता रही है. ग्रामीणों ने घटिया सामग्री से पुश्ते बनाने का आरोप लगाया है.

डोईवाला के माजरी शेरगढ़ में छह महीने पहले आयुष विभाग ने लाखों की लागत से जाखन नदी के किनारे पुश्ते और सड़क निर्माण का कार्य कराया था. वहीं बरसात के पहली बारिश में ही पुश्ते बह गए. जिसपर ग्रामीणों ने पुश्तों के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल कराने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के ठेकेदारों को कई बार घटिया कार्य के लिए अगाह किया गया था, लेकिन ठेकेदारों ने अपनी मनमानी के आगे ग्रमाणों की एक नहीं सुनी और घटिया निर्माण किया. जिसका खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

पुश्ते निर्माण में घटीया सामग्री का प्रयोग.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस के सैकड़ों जवान कोरोना संक्रमित, महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, कांग्रेस के कार्यकारी डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि चार महीने पहले ही पुश्तों का निर्माण किया गया है, जो पहली ही बारिश में ढह गया. वहीं, अब सड़क भी बारिश के चलते बहने की कगार पर है. उन्होंने कहा कि घटिया काम की शिकायत उपजिलाधिकारी से भी की गई थी, लेकिन इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उधर, आयुष विभाग में कार्य कर रहे ठेकेदार संजीव ने बताया कि पुश्ते निर्माण में कोई भी घटिया कार्य नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों के आरोप गलत हैं. जो पुश्ते बहे हैं वो भूमि कटाव की वजह से बह गए हैं. साथ ही कहा कि जो भी पुश्ते बह गए हैं, उनको दोबारा से बनवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details