देहरादून: उत्तराखंड में साल 2021 में होने वाले महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. यही नहीं कुंभ में व्यवस्थाओं के लिए राज्य सरकार लगातार केंद्रीय विभागों को मदद का प्रस्ताव भी भेज रही है, ताकि समय रहते महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया जाए. हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते महाकुंभ के काम प्रभावित हो गए थे, लेकिन पिछले महीने एनएचए से पुलों के निर्माण कार्यो की अनुमति मिलने के बाद काम चल रहा है.
गौर हो कि उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों के लिए राज्य सरकार के पास अब बहुत कम समय बचा है, क्योंकि अगले साल 2021 में महाकुंभ होना है, ऐसे में उत्तराखंड सरकार कोई कसर न छोड़ते हुए केंद्र सरकार से लगातार समन्वय बनाए हुए है, जिससे केंद्रीय मंत्रालयों से मिली मदद से भव्य कुंभ कराया जा सके, लेकिन कहीं न कहीं महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर कोरोना वायरस का संकट मंडरा है.