उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट में लाया जाएगा अंत्योदय परिवारों को नमक और चीनी देने का प्रस्ताव, मिलेगी 50 फीसदी सब्सिडी

राज्य सरकार लोगों को बेहतर योजना का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है. खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने सरकार द्वारा रियायती रेट में चीनी और नमक दिए जाने की योजना पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को चीनी और नमक उपलब्ध कराए जाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 12, 2023, 2:05 PM IST

कैबिनेट में लाया जाएगा नमक और चीनी देने का प्रस्ताव

देहरादून:राज्य सरकार ने अप्रैल महीने से राशन कार्ड धारकों को सब्सिडाइज्ड रेट पर चीनी और नमक देने की बात कही थी. लेकिन अभी तक यह योजना धरातल पर उतर नहीं पाई है. इसी क्रम में खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय लिए कि राशन कार्ड धारकों को 50 फीसदी सब्सिडी पर चीनी और नमक दिए जाने के प्रस्ताव आगामी कैबिनेट के सम्मुख रखे जाएंगे. जिस पर मुहर लगने के बाद प्रदेश के करीब 14 लाख कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा.

खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि विभागीय बजट में सब्सिडाइज्ड रेट पर नमक और चीनी उपलब्ध कराने की तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट जानी गई है. साथ ही कहा कि कार्ड धारकों को सब्सिडाइज्ड रेट पर चीनी और नमक उपलब्ध कराए जाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जायेगा. मंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि अंत्योदय परिवार और पीएचएच कार्ड धारक को 2 किलो चीनी, 1 किलो नमक प्रति राशन कार्ड, 50 फीसदी सब्सिडी पर दिया जा सके. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रति राशन कार्ड और प्रति राशन डीलर को एक रुपया प्रति किलो लाभ मिल सके.
पढ़ें-हरिद्वार में पीएम मोदी और सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हो रहा विरोध, क्या निकल पाएगा समाधान?

मंत्री ने कहा कि गरीब परिवारों को नमक और चीनी में 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलने से काफी राहत मिलेगी. खाद्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय कार्ड धारकों को जो तीन गैस सिलेंडर मुफ्त रिफिल की सुविधा दे रही है. उसकी प्रगति रिपोर्ट भी जानी गई. साथ ही मंत्री ने बताया कि वर्तमान में 1 लाख 76 हजार परिवारों में से लगभग 01 लाख 36 हजार परिवार गैस रिफिल कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details