उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तबादला नीति में बदलाव को लेकर शासन को भेजा प्रस्ताव, सीएम लगाएंगे फाइनल मुहर - तबादला एक्ट

तबादला एक्ट को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय में बैठक की गई. इस बैठक में तबादले में बदलाव को लेकर प्रस्ताव को शासन स्तर पर भेजा गया है.

transfer-policy
मुख्य सचिव उत्पल कुमार

By

Published : Dec 2, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 8:15 PM IST

देहरादून: तबादला नीति में तमाम खामियों के बाद शासन स्तर पर एक बार फिर से बदलाव के लिए सीएम को प्रस्ताव भेजा गया है. सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है, जिस पर मुख्यमंत्री फाइनल मुहर लगाएंगे.

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह.

तबादला एक्ट को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय में हुई बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे. लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही कई सुझाव मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री की मुहर लगने के बाद ही प्रदेश के ट्रांसफर एक्ट की तस्वीर साफ हो पाएगी.

ये भी पढ़ें:बदल रही देहरादून रेलवे स्टेशन की तस्वीर, तय समय से पहले काम पूरा होने की उम्मीद

इस बैठक के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि ट्रांसफर एक्ट को लेकर आज की बैठक में विद्यालयी शिक्षा, उच्च शिक्षा, पंचायती राज, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा जैसे अहम विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है. तबादले को लेकर कई मामलों पर विचार विमर्श किया गया है. बैठक के सभी सुझावों को मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा और उसके बाद सरकार द्वारा इस पर निर्णायक फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details