देहरादून: तबादला नीति में तमाम खामियों के बाद शासन स्तर पर एक बार फिर से बदलाव के लिए सीएम को प्रस्ताव भेजा गया है. सोमवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में ये फैसला लिया गया. इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है, जिस पर मुख्यमंत्री फाइनल मुहर लगाएंगे.
तबादला एक्ट को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय में हुई बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे. लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही कई सुझाव मुख्यमंत्री को भेजे जाएंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री की मुहर लगने के बाद ही प्रदेश के ट्रांसफर एक्ट की तस्वीर साफ हो पाएगी.