उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूचना विभाग में अधिकारी तैयार करेंगे विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव, निर्देश जारी

विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार ने सोमवार को सचिवालय में सूचना विभाग (Uttarakhand Information Department) के कार्य कलापों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यकलापों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिये विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार करने को कहा.

Dehradun
सूचना विभाग की बैठक

By

Published : Apr 26, 2022, 8:39 AM IST

देहरादून: विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और सूचना अभिनव कुमार ने सोमवार को सचिवालय में सूचना विभाग (Uttarakhand Information Department) के कार्य कलापों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में शासन एवं विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में विशेष प्रमुख सचिव सूचना ने निर्देश दिये कि आधुनिक संचार तकनीकि के वर्तमान बदलती परिस्थिति के अनुकूल विभागीय कार्यकलापों को बेहतर ढंग से सम्पादित करने के लिये विभागीय ढांचे के पुनर्गठन का प्रस्ताव तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि फिल्म नीति फिल्मांकन के अनुकूल होने पर अधिक से अधिक फिल्मकार (promotion of film industry) यहां आयेंगे ओर इससे राज्य को बेहतर पहचान मिलने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं एवं कार्य कलापों की जानकारी राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक सुगमता एवं त्वरित ढंग से सुनिश्चित हो, इसकी प्रभावी कार्य योजना तैयार की जाए. उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति क्या प्रतिक्रिया रहती है इसके अनुश्रवण का भी प्रभावी तंत्र विकसित करने पर ध्यान देने के निर्देश दिये.

पढ़ें-आज बाबा केदार के दर पर मत्था टेकेंगे सीएम धामी, पुनर्निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

विभागीय कार्यकलापों एवं प्रक्रियाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने, आधुनिक संचार सुविधाओं की जानकारी एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुकूल अपने कार्य दायित्वों के बेहतर ढंग से सम्पादन के लिये सूचना अधिकारियों एवं अपर जिला सूचना अधिकारियों को प्रतिष्ठित जन संचार संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

विशेष प्रमुख सचिव ने पत्रकारों के कल्याण के लिये गठित पत्रकार कल्याण कोष की नियमित बैठक आयोजित किये जाने के साथ ही उत्तराखंड की फिल्म नीति को और बेहतर बनाये जाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि फिल्म नीति फिल्मांकन के अनुकूल होने पर अधिक से अधिक फिल्मकार यहां आयेंगे तथा इससे राज्य को बेहतर पहचान मिलने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details